Property: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अप्रैल 2025 से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 20 से 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। उत्तर प्रदेश स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग ने इस बदलाव की घोषणा की है। हाई-राइज अपार्टमेंट के सर्किल रेट नोएडा में 20 फीसदी और ग्रेटर नोएडा में 30 फीसदी बढ़ सकते हैं। वहीं, एग्रीकल्चर लैंड पर भी बड़ा असर पड़ेगा। नोएडा में एग्रीकल्चर लैंड के रेट 40 फीसदी, ग्रेटर नोएडा में 50 फीसदी और जेवर में 70 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है।