जल्दी ही आपको UPI पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने के लिए फीस चुकानी पड़ सकती है। दरअसल सरकार ने UPI सर्विस पर मर्चंट को मिलने वाली सब्सिडी में भारी कटौती की है। लिहाजा कंपनियां अब इसे ग्राहकों से वसूलने की तैयारी कर रहीं है। ऐसे में अब UPI ऐप इस्तेमाल करना महंगा पड़ेगा। कंपनियों ने ग्राहकों से फीस चार्ज की शुरुआत भी कर दी है। गूगल पे ने कई ट्रांजेक्शन फीस वसूलने शुरू कर दी है। गूगल पे ने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 0.5 फीसदी और 1 फीसदी फीस लगाई है। पेटीएम और फोनपे ने भी मोबाइल रिचार्ज के लिए फीस लेनी शुरू कर दी है।
