Get App

आपके UPI से पत्नी और बच्चे भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे कर सकते हैं परिवार को एड

UPI Circle: अब डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle। इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे माता-पिता, बच्चे या कोई और को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 12:46 PM
आपके UPI से पत्नी और बच्चे भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे कर सकते हैं परिवार को एड
NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle।

UPI Circle: अब डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle। इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे माता-पिता, बच्चे या कोई और को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हर पेमेंट आपकी मंजूरी से ही होगा।

क्या है UPI Circle?

UPI Circle में आप 5 लोगों को चुन सकते हैं, जिन्हें आप अपने अकाउंट से पेमेंट करने की परमिशन देंगे। लेकिन जब वो पेमेंट करेंगे, तो आपको BHIM ऐप में नोटिफिकेशन मिलेगा और आपको अपना UPI PIN डालकर मंजूरी देनी होगी। यानी आप हर ट्रांजैक्शन पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें