UPI Circle: अब डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। NPCI की कंपनी NBSL ने BHIM ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है – UPI Circle। इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे माता-पिता, बच्चे या कोई और को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हर पेमेंट आपकी मंजूरी से ही होगा।