National Pension System: फंड मैनेजर्स के लिए 15 जुलाई से नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आने वाली स्कीमों को रेटिंग्स देना अनिवार्य हो जाएगा। ये रेटिंग्स उन स्कीम से जुड़े जोखिम को दर्शाएंगे। ये जोखिम 6 तरीके के होंगे- कम जोखिम (Low Risk), कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate Risk), मध्यम जोखिम (Moderate Risk), मध्यम उच्च जोखिम (Moderately High Risk), उच्च जोखिम (High Risk) और बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk)।