Get App

NPS New Features: जानिए अब एनपीएस आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग का जरूरी हिस्सा क्यों होना चाहिए

एनपीएस सबसे कम कॉस्ट वाला रिटायरमेंट प्लान है। टियर 1 इक्विटी ऑप्शन के लिए इसका सालाना एक्सपेंस रेशियो करीब 10 बेसिस प्वाइंट्स है। इसमें सालाना मिनिमम कंट्रिब्यूशन सिर्फ 1,000 रुपये है। हाल में किए गए कुछ अहम बदलावों से एनपीएस का अट्रैक्शन बढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:53 PM
NPS New Features: जानिए अब एनपीएस आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग का जरूरी हिस्सा क्यों होना चाहिए
एनपीएस के करीब 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के आज करीब 2.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसका अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 16 लाख करोड़ रुपये है। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में सब्सक्राइबर्स की यह संख्या ज्यादा नहीं कही जाएगी। हालांकि, पिछले सालों में एनपीएस के रेगुलेटर पीएफआरडी ने इस स्कीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

एनपीएस की कॉस्ट काफी कम

National Pension System सबसे कम कॉस्ट वाला रिटायरमेंट प्लान है। टियर 1 इक्विटी ऑप्शन के लिए इसका सालाना एक्सपेंस रेशियो करीब 10 बेसिस प्वाइंट्स है। इसमें सालाना मिनिमम कंट्रिब्यूशन सिर्फ 1,000 रुपये है। इसके बावजूद इसका कुल सब्सक्राइबर्स बेस देश की आबादी के 2 फीसदी से भी कम है।

रिटर्न का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें