अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में इनवेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 1 अक्टूबर को पेंशन फंड का मैनेजमेंट करने वाली कंपनियां सब्सक्राइबर्स के लिए ऐसा प्लान शुरू करने जा रही है, जिसमें इक्विटी में 100 फीसदी निवेश की इजाजत होगी। सरकारी एंप्लॉयीज को छोड़ दूसरे सभी इननवेस्टर्स इस प्लान में निवेश कर सकेंगे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने इस नई स्कीन का ऐलान कर दिया है। इसका नाम 'मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क' (एमएसएफ) है।