Get App

NTPC Green Energy के शेयरों में 10% का उछाल, कंपनी का मार्केट कैप फिर से 1 लाख करोड़ रुपये के पार

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd.) के शेयरों में 14 जनवरी को अपर सर्किट लग गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 9.99 पर्सेंट की बढ़त के साथ 120.98 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले स्टॉक 13 जनवरी के सत्र में अपने IPO प्राइस के लेवल पर 108 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले तीन सेशन में कंपनी के स्टॉक में 12 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 7:35 PM
NTPC Green Energy के शेयरों में 10% का उछाल,  कंपनी का मार्केट कैप फिर से 1 लाख करोड़ रुपये के पार
कंपनी का स्टॉक अपने IPO प्राइस से प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड NTPC Green Energy Ltd. के शेयरों में 14 जनवरी को अपर सर्किट लग गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 9.99 पर्सेंट की बढ़त के साथ 120.98 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले स्टॉक 13 जनवरी के सत्र में अपने IPO प्राइस के लेवल

पर 108 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले तीन सेशन में कंपनी के स्टॉक में 12 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट रही थी।

14 जनवरी की बढ़त के साथ ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में सिर्फ दो बार ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते साल कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था और यह 2024 के सबसे बड़े IPO में से एक था। साथ ही, इश्यू के सब्सक्रिप्शन के आंकड़े भी बेहतर रहे थे।

कंपनी का स्टॉक अपने IPO प्राइस से प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद गिरावट से पहले इस स्टॉक का हाई 155 रुपये था। 13 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) घटकर 36 पर पहुंच गया था। इसका मतलब यह है कि स्टॉक गिरकर 'ओवरसोल्ड' जोन में पहुंच गया है। अगर RSI का लेवल 30 से नीचे हैं, तो इसका मतलब है कि यह स्टॉक 'ओवरसोल्ड' जोन में पहुंच चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें