Get App

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी वाले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 87.4688 के स्तर पर खुला

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.4688 के स्तर पर खुला। जबकि पिछली बार डॉलर के मुकाबले यह 87.5788 पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 10:47 AM
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी वाले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 87.4688 के स्तर पर खुला
वर्तमान में रुपए के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां ज्यादा हैं और अनुकूल परिस्थितियां कम हैं। इसके साथ की आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती के कारण, रुपया 87.20 से 87.70 के बीच ऊंचे स्तर पर कारोबार करता नजर आएगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा वाले दिन 7 फरवरी को रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.4688 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले यह 87.5788 पर बंद हुआ था। आरबीआई आज सुबह 10 बजे ब्याज दर पर अपना निर्णय सुनाया। उम्मीद के मुताबिक ही केंद्रीय बैंक ने अपनी नीति दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) की कटौती की है। 3 फरवरी को, बैंकों और बाजार जानकारों, अर्थशास्त्रियों और ट्रेजरी हेडों के बीच कराए गए मनीकंट्रोल के पोल से संकेत मिला था कि नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में 4 से 7 फरवरी तक बैठक करने वाली नई मौद्रिक नीति समिति,भारतीय रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।

मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में होने पहली एमपीसी मीट रेपो रेट या आरबीआई द्वारा निर्धारित बेंचमार्क उधार दर को 25 बेसिस प्वाइंट घटा दिया गया। अब यह दर 6.5 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी कर दी गई है। सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि जब तक नकदी की कमी बनी रहेगी, रुपया दबाव में रहेगा। इसके अलावा, सीआरआर में कटौती से भी रुपये पर दबाव बढ़ रहा है।

RBI policy: बाजार को रेट कट और LDR पर बड़ी राहत की उम्मीद, जानिए किन स्टॉक्स को मिल सकता है फायदा

वर्तमान में रुपए के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां ज्यादा हैं और अनुकूल परिस्थितियां कम हैं। इसके साथ की आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती के कारण, रुपया 87.20 से 87.70 के बीच ऊंचे स्तर पर कारोबार करता नजर आएगा। रुपए के लिए 87.20 का स्तर सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें