भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा वाले दिन 7 फरवरी को रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.4688 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले यह 87.5788 पर बंद हुआ था। आरबीआई आज सुबह 10 बजे ब्याज दर पर अपना निर्णय सुनाया। उम्मीद के मुताबिक ही केंद्रीय बैंक ने अपनी नीति दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) की कटौती की है। 3 फरवरी को, बैंकों और बाजार जानकारों, अर्थशास्त्रियों और ट्रेजरी हेडों के बीच कराए गए मनीकंट्रोल के पोल से संकेत मिला था कि नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 4 से 7 फरवरी तक बैठक करने वाली नई मौद्रिक नीति समिति,भारतीय रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।