अब टी स्टॉल से लेकर लग्जरी ब्रांड्स तक का पेमेंट डिजिटल तरीके से हो रहा है। एक तरफ डिजिटल पेमेंट्स (Digital Payments) काफी सुविधाजनक है तो दूसरी तरफ यह थोड़ा रिस्की है। साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड्स के लिए एडवान्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट के लिए OTP जरूरी है। इस One Time Password का इस्तेमाल सिर्फ एक बार किया जा सकता है। यह कुछ मिनट्स के लिए वैलिड होता है। यह डिजिटल पेमेंट की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। इसे पासवर्ड से ज्यादा सेक्योर माना जाता है। ओटीपी जेनरेट करने के लिए कॉम्पलेक्ट एल्गोरिद्म का इस्तेमाल होता है।