Get App

PAN 2.0: नए पैन के लिए कैसे करना होगा अप्लाई? यहां जानें अपने ई-मेल आईडी पर मंगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Pan 2.0: इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि QR कोड के बिना पुराने पैन कार्ड भी पूरी तरह वैलिड हैं। पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पैन का अलॉटमेंट, अपडेट या करेक्शन मुफ्त में किया जाएगा। ई-पैन रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:14 PM
PAN 2.0: नए पैन के लिए कैसे करना होगा अप्लाई? यहां जानें अपने ई-मेल आईडी पर मंगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
Pan 2.0: इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि QR कोड के बिना पुराने पैन कार्ड भी पूरी तरह वैलिड हैं।

Pan 2.0: पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है लेकिन अभी शुरू नहीं हुआ है। PAN 2.0 का मकसद आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स को सर्विस और सेफ्टी देना है। पैन 2.0 की नई सर्विस के तहत QR कोड वाले ई-पैन कार्ड आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मुफ्त में भेजे जाएंगे। हालांकि, अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, तो इसके लिए मामूली चार्ज चुकाना होगा।इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि QR कोड के बिना पुराने पैन कार्ड भी पूरी तरह वैलिड हैं। पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पैन का अलॉटमेंट, अपडेट या करेक्शन मुफ्त में किया जाएगा। ई-पैन रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

PAN 2.0 के तहत आवेदन कैसे करना होगा अप्लाई?

1. ई-पैन के लिए NSDL के माध्यम से अप्लाई करने का तरीका

सबसे पहले NSDL पोर्टल पर जाएं। NSDL e-PAN Portal - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें