Get App

15 दिसंबर तक चुकाएं 75% एडवांस टैक्स, वरना लग सकता है ब्याज, जानिये किन लोगों को देना है टैक्स

Advance Tax: भारत में टैक्स देने का प्रोसेस सिर्फ साल के अंत में नहीं होता। एडवांस टैक्स एक ऐसी सिस्टम है, जिसमें टैक्सपेयर को अपनी सालभर की अनुमानित इनकम के आधार पर टैक्स को किश्तों में जमा करना होता है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 3:30 PM
15 दिसंबर तक चुकाएं 75% एडवांस टैक्स, वरना लग सकता है ब्याज, जानिये किन लोगों को देना है टैक्स
Advance Tax: भारत में टैक्स देने का प्रोसेस सिर्फ साल के अंत में नहीं होता।

Advance Tax: भारत में टैक्स देने का प्रोसेस सिर्फ साल के अंत में नहीं होता। एडवांस टैक्स  एक ऐसी सिस्टम है, जिसमें टैक्सपेयर को अपनी सालभर की अनुमानित इनकम के आधार पर टैक्स को किश्तों में जमा करना होता है। यह उन लोगों पर लागू होता है जिनकी कुल टैक्स देनदारी (Tax Liability) 10,000 रुपये से ज्यादा है। चाहे वह पुराने टैक्स रीजीम में हों या नए में।

इसका मतलब है कि अगर आपकी इनकम पर 10,000 से अधिक टैक्स बनता है TDS और TCS घटाने के बाद, तो आपको पूरा टैक्स एक बार में नहीं बल्कि चार किश्तों में सरकार को देना होता है।

तीसरी किश्त की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2025

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (असेसमेंट ईयर 2026-27) के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त 15 दिसंबर 2025 तक जमा करनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें