Get App

Personal Finance Tips: अच्छी इनकम के बावजूद आपको पैसे की तंगी रहती है? इस्तेमाल करें सिर्फ ये 5 टिप्स

आज 30 और 40 साल से ज्यादा उम्र के कई लोगों की समस्या यह है कि अच्छी कमाई के बावजूद उन्हें पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान है। इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। यह समझने की जरूरत है कि अगर आज हम पर्याप्त सेविंग्स और इनवेस्टमेंट नहीं कर रहे हैं तो कल हमें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:59 AM
Personal Finance Tips: अच्छी इनकम के बावजूद आपको पैसे की तंगी रहती है? इस्तेमाल करें सिर्फ ये 5 टिप्स
एक्सपर्टस का कहना है कि सेविंग्स और इनवेस्टमेंट जितना जल्द शुरू किया जाए, उतना ज्यादा फायदा मिलता है।

कई लोग अच्छी कमाई के बावजूद पैसे की तंगी का सामना करते हैं। गुड़गांव की एक आईटी कंपनी में नौकरी करने वाले सौरव दीक्षित इनमें से एक हैं। उनकी सैलरी 1 से 1.5 लाख के बीच है। 36 साल के दीक्षित के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे स्कूल जाते हैं। उनकी पत्नी हाउस-वाइफ हैं। दीक्षित के पास दो क्रेडिट कार्ड हैं, जिनके बिल का वह सिर्फ मिनिमम अमाउंट पेमेंट कर पाते हैं। दीक्षित इस वजह से वे पर्याप्त सेविंग्स और इनवेस्टमेंट नहीं कर पाते। इसका असर उनके रिटायरमें प्लानिंग पर पड़ना तय है।

फाइनेंशियल एडवाजर्स का कहना है कि दीक्षित की समस्या जल्द खत्म हो सकती है। उनकी जितनी लायबिलिटी है, उसके हिसाब से उन्हें पैसे की तंगी नहीं होनी चाहिए। उन्हें फाइनेंस की अपनी गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए खुद पहल करनी होगी। वह इसमें जितनी देर करेंगे, उनकी समस्या उतनी बढ़ती जाएगा। फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि आज बड़ी संख्या में ऐसे परिवार है, जिनकी समस्या दीक्षित जैसी है।

1. इनकम और खर्च का सही कैलकुलेशन

नौकरी करने वाले लोगों के बैंक अकाउंट में हर महीने के अंत में सैलरी आती है। दीक्षित का खर्च उनकी सैलरी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उन्हें सबसे पहले अपने जरूरी खर्चों का हिसाब जोड़ना होगा। इसमें घर का किराया या Home Loan EMI, खाने-पीने का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, कार या बाइक के पेट्रोल का खर्च, Insurance Premium का पेमेंट आदि शामिल हैं। जरूरी खर्चों को जोड़ने के बाद उन्हें इसे अपनी इनकम से घटाना होगा। इससे पता चलेगा कि जरूरी खर्चों के बाद कितना पैसा बचता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें