Petrol Diesel Price in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल का दाम घटा दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई क्षेत्र में डीजल पर टैक्स 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत करने की घोषणा की। राज्य सरकार के इस फैसले से डीजल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। पेट्रोल पर टैक्स 26 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जिससे मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे सहित मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल की कीमतों में 65 पैसे की कमी आएगी।
