Get App

फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और BHIM ऐप से भी निकाल सकते PF का पैसा, जानिये कब से होगा ऐसा

PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM से सीधे PF निकालना आसान होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 2:11 PM
फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और BHIM ऐप से भी निकाल सकते PF का पैसा, जानिये कब से होगा ऐसा
PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है।

PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM से सीधे PF निकालना आसान होगा। यानी अब लंबी फॉर्मलिटीज, दफ्तरों के चक्कर और नियोक्ता की स्वीकृति का झंझट खत्म हो जाएगा।

अब PF निकालना होगा बैंक अकाउंट जितना आसान

पहले PF निकालने में काफी समय लगता था, लेकिन अब यह बैंक से पैसे निकालने जितना आसान होगा। EPFO अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है ताकि कर्मचारी ATM से कभी भी अपने PF का पैसा निकाल सकें। मंत्री मांडविया ने भी कहा कि यह आपका पैसा है, जब चाहें निकालिए।

ATM से PF कैसे निकलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें