PF ATM Withdrawal: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन EPFO जल्द ही PF निकालने का तरीका बदलने वाला है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM से सीधे PF निकालना आसान होगा। यानी अब लंबी फॉर्मलिटीज, दफ्तरों के चक्कर और नियोक्ता की स्वीकृति का झंझट खत्म हो जाएगा।