PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त के तहत किसानों के बैंक खातों में ₹2,000 का अमाउंट भेजा था। यह किश्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के माध्यम से दी गई। पीएम किसान योजना को केंद्र सरकार चला रही है। इसे भारत सरकार 100 फीसदी सपोर्ट करती है। योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता देना है, ताकि उन्हें खेती में मदद मिल सके।