Get App

PM Kisan: आखिर क्यों 21वीं किश्त आने में हो रही है देरी? कहीं आपने भी तो नहीं कि ये गलती

PM kisan: किसानों को अपनी 21वीं किश्त का बेसब्री इंतजार है। हालांकि इस बार किसानों की पीएम किसान की किश्त मिलने में देरी हो रही है। किसानों.. देश के कुछ राज्यों में पीएम किसान की किश्त पहले ही जारी की जा चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 12:18 PM
PM Kisan: आखिर क्यों 21वीं किश्त आने में हो रही है देरी? कहीं आपने भी तो नहीं कि ये गलती
PM kisan: किसानों को अपनी 21वीं किश्त का बेसब्री इंतजार है।

PM kisan: किसानों को अपनी 21वीं किश्त का बेसब्री इंतजार है। हालांकि इस बार किसानों की पीएम किसान की किश्त मिलने में देरी हो रही है। देश के कुछ राज्यों में पीएम किसान की किश्त पहले ही जारी की जा चुकी है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि बिहार विधानसभा चुनावों के कारण सरकार किश्त देने का ऐलान नहीं कर रही है। लेकिन अब बिहार में हुए विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने के बाद उम्मीद है कि पीएम किसान की 21वीं किश्त जल्द आएगी।

साल में 3 बार मिलती है पीएम किसान की किश्त

पीएम किसान योजना की किश्त साल में तीन बार यानी हर चार महीने में मिलती है। सरकार 6,000 रुपये तीन बराबार किश्तों यानी 2000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। सरकार ने 20वीं किश्त अगस्त 2025 में जारी हुई थी और अब किसान 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कई किसानों को इस बार पेमेंट में मिलने में देरी हो सकती है। इसके पीछे कुछ अहम कारण हैं।

eKYC अनिवार्य - बिना इसके किश्त नहीं मिलेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें