PM Kisan: केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त जारी कर सकती है। यह किश्त जून के अंत तक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये का अमाउंट सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। साल भर में किसानों को कुल 6,000 रुपये तीन किश्तों में मिलते हैं।