Get App

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के बढ़ेंगे लाभार्थी, 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana: सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने के लिए नेशनल सैचुरेशन ड्राइव शुरू की है। 20वीं किस्त जून 2025 में आएगी, लेकिन इसके लिए कुछ प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 22, 2025 पर 4:50 PM
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के बढ़ेंगे लाभार्थी, 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये काम
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी।

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र किसानों सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है। यह ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में देती है। इसका लाभ देश के करोड़ों किसान उठाते हैं। हालांकि, अभी भी बहुत से किसानों तक पीएम किसान योजना का लाभ नहीं पहुंचा है। अब सरकार सभी पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए खास इंतजाम कर रही है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के लिए नेशनल सैचुरेशन ड्राइव की शुरुआत की है। यह अभियान 31 मई 2025 तक चलेगा। इसका मकसद है कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए हर पात्र लाभार्थी को पीएम किसान योजना से जोड़ा जाएगा।

PM-KISAN Yojana क्या है?

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में की थी। इस योजना में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में सीधे नकद पैसा भेजा जाता है, ताकि वे फसल और घरेलू खर्चों को संभाल सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें