अस्मा हुसैन देश के फेमस भारतीय फैशन डिजाइनरों में से एक हैं जो अवध के शाही परिवार से हैं। अस्मा हुसैन शुजाउद्दौला की वंशज हैं। उन्होंने 1994 में अपना पहला कलेक्शन शोकेस किया और उत्तर प्रदेश में अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (AIFT) की शुरुआत की। हालांकि, वह अपनी शाही विरासत के लिए जाने जाने के बजाय अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं क्योंकि उनके बनाए कपड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शबाना आजमी, सायरा बानो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहन चुके हैं।