Get App

PM मोदी ने पहने शुजाउद्दौला की वंशज के बनाए कपड़े, रॉयल फैमिली की अस्मा हुसैन ने बनाई फैशन की दुनिया में अलग पहचान

अस्मा हुसैन देश के फेमस भारतीय फैशन डिजाइनरों में से एक हैं जो अवध के शाही परिवार से हैं। अस्मा हुसैन शुजा-उद-दौला की वंशज हैं। उन्होंने 1994 में अपना पहला कलेक्शन शोकेस किया और उत्तर प्रदेश में अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (AIFT) की शुरुआत की

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 2:41 PM
PM मोदी ने पहने शुजाउद्दौला की वंशज के बनाए कपड़े, रॉयल फैमिली की अस्मा हुसैन ने बनाई फैशन की दुनिया में अलग पहचान
अस्मा हुसैन देश के फेमस भारतीय फैशन डिजाइनरों में से एक हैं जो अवध के शाही परिवार से हैं।

अस्मा हुसैन देश के फेमस भारतीय फैशन डिजाइनरों में से एक हैं जो अवध के शाही परिवार से हैं। अस्मा हुसैन शुजाउद्दौला की वंशज हैं। उन्होंने 1994 में अपना पहला कलेक्शन शोकेस किया और उत्तर प्रदेश में अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (AIFT) की शुरुआत की। हालांकि, वह अपनी शाही विरासत के लिए जाने जाने के बजाय अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं क्योंकि उनके बनाए कपड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शबाना आजमी, सायरा बानो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहन चुके हैं।

देश के प्रधानमंत्री पहन चुके हैं उनके बनाए कपड़े

अस्मा हुसैन देश के जाने माने लोगों को अपने बनाए कपड़े पहना चुकी है। उनकी क्लाइंट की लिस्ट में बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो, किरण खेर, शबाना आजमी और यहां तक कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1996 में उनके फैशन हाउस का उद्घाटन उस समय के मशहूर बॉलीवुड स्टार देव आनंद ने किया था।

अपनी मां को कपड़े सिलते देख जागा शौक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें