Get App

ज्यादा रिटर्न के लिए PMS में इनवेस्ट करना चाहते हैं? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

PMS इंडस्ट्री में छह मुख्य कंपनियां हैं, जो अपने क्लाइंट्स को सेवाएं देती हैं। इनमें ICICI Bank, Kotak Bank, HDFC Bank, Axis Bank, EdelwEiss और Orbis शामिल हैं। पीएमएस अकाउंट ओपन करने में 3 से 5 दिन लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 2:39 PM
ज्यादा रिटर्न के लिए PMS में इनवेस्ट करना चाहते हैं? यहां जानिए पूरा प्रोसेस
अभी इंडिया में 378 पीएमएस प्रोवाइडर्स है। सबकी अपनी अलग इनवेस्टमेंट स्टाइल और टीम है।

अगर आपके पास काफी पैसे हैं तो आप पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) में निवेश कर अट्रैक्टिव रिटर्न कमा सकते हैं। हालांकि, इसमें जोखिम है। यही वजह है कि SEBI ने 2019 में PMS में मिनिमम इनवेस्टमेंट को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया था।

आम तौर पर ज्यादा पैसे वाले लोग (High Net Worth Individual) PMS में निवेश करते हैं। इसमें निवेश करना म्चूचुअल फंड जितना आसान नहीं है। इनवेस्टर्स को कई फॉर्म पर सिग्नेचर करने पड़ते हैं। हालांकि, इस प्रोसेस को डिजिटल बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन इसमें समय लगेगा। आइए पीएमएस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें : Amul का दूध 17 अगस्त से होगा महंगा, 2 रुपए प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ा

मैं PMS में कैसे इनवेस्ट कर सकता हूं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें