Get App

पंजाब नेशनल बैंक ने सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट में तय की निवेश की सीमा, अब मैक्सिमम 10 लाख रुपये कर पाएंगे जमा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की सुगम एफडी स्कीम की अवधि 46 दिनों से लेकर 120 महीने तक तय की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति सिंगल या फिर ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है। इसके अलावा इस योजना के तहत 10 साल या फिर इससे ज्यादा के उम्र वाले बच्चे के नाम पर भी अकाउंट को ओपन किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 5:06 PM
पंजाब नेशनल बैंक ने सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट में तय की निवेश की सीमा, अब मैक्सिमम 10 लाख रुपये कर पाएंगे जमा
पहले बैंक की इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए न्यूनतम लिमिट 10,000 रुपये थी। अधिकतम डिपॉजिट की लिमिट 10 करोड़ रुपये थी।

सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 'सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम में इनवेस्टमेंट की लिमिट को  तय कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक की इस स्कीम में ग्राहक मैक्सिमम 10 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। बैंक ने इस बारे सूचना देते हुए कहा है कि जिन मौजूदा अकाउंट होल्डर्स ने मेच्योरिटी पर अपनी एफडी के लिए ऑटो रिन्यूएल का ऑप्शन सेलेक्ट किया है उनकी एफडी तय पीरिडड के लिए रिन्यू हो जाएगी। उनकी इस एफडी पर पहले से तय इंटरेस्ट रेट लागू होगा।

पहले कितनी थी लिमिट?

बैंक ने कहा है कि एफडी में जमा 10 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट मैच्योरिटी के वक्त एक अलग एफडी के तहत रिन्यू होगा। PNB की सुगम एफडी स्कीम इसलिए लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें तय समय से पहले पैसे निकालने पर पेनाल्टी नहीं लगती है। पहले बैंक की इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए न्यूनतम लिमिट 10,000 रुपये थी। अधिकतम डिपॉजिट की लिमिट 10 करोड़ रुपये थी। स्कीम के नियमों में बदलाव के बाद सिर्फ 10 लाख रुपये तक समय से पहले निकालने पर पेनाल्टी से छूट मिलेगी।

मैच्योरिटी पीरियड कितना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें