सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 'सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम में इनवेस्टमेंट की लिमिट को तय कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक की इस स्कीम में ग्राहक मैक्सिमम 10 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। बैंक ने इस बारे सूचना देते हुए कहा है कि जिन मौजूदा अकाउंट होल्डर्स ने मेच्योरिटी पर अपनी एफडी के लिए ऑटो रिन्यूएल का ऑप्शन सेलेक्ट किया है उनकी एफडी तय पीरिडड के लिए रिन्यू हो जाएगी। उनकी इस एफडी पर पहले से तय इंटरेस्ट रेट लागू होगा।