Post Office Returns: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट में तीन बार कटौती की है। इससे बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर भी कम कर दिया है। ऐसे में उन लोगों के लिए बड़ी समस्या हो गई है, तो निवेश के लिए FD जैसे सुरक्षित माध्यमों पर अधिक निर्भर रहते हैं। खासकर, सीनियर सिटीजंस के लिए। अगर आप भी FD के बदले अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश का कोई सुरक्षित विकल्प चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीमों पर गौर कर सकते हैं।