Post Office Scheme: हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई का एक हिस्सा सेफ जगह पर निवेश हो। उस पर बढ़िया रिटर्न भी मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स लोगों की पहली पसंद होती हैं, क्योंकि ये पूरी तरह सरकारी गारंटी के साथ आती हैं। इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), जिसे सबसे भरोसेमंद और टैक्स-फ्री निवेश का बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।