Saving Scheme: देश में निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें ज्यादा रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहे। ऐसे में ऑप्शन में बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस एफडी, PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आदि आते हैं। अगर ब्याज दरों की बात करें तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। बैंक एफडी पर अधिकतम 7.75 प्रतिशत मिल रहा है। पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज की दर से ब्याज मिलता है। यहां जानते हैं कि आपके निवेश के लिए क्या बेस्ट है।