Get App

PPF, SCSS, SSY, Post Office: अगर ये 5 काम नहीं किया तो बंद हो जाएगा खाता और नहीं मिलेगा इंटरेस्ट

PPF-Sukanya Samridhi: अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSAS) या नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS-87) के तहत कई अकाउंट खोले हैं, तो अब आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सरकार ने हाल ही में इन निवेशकों के लिए नए नियम लागू किए हैं जो कई सालों से बिना किसी चेकिंग के अकाउंट खोलते रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 6:39 PM
PPF, SCSS, SSY, Post Office: अगर ये 5 काम नहीं किया तो बंद हो जाएगा खाता और नहीं मिलेगा इंटरेस्ट
PPF-Sukanya Samridhi: अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSAS) या नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS-87) के तहत कई अकाउंट खोले हैं।

PPF-Sukanya Samridhi: सरकार ने लगातार तीसरी तिमाही में स्मॉल सेविंग्स स्कीम यानि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर नहीं बढ़ाया है। लेकिन अगर आप कुछ सावधानियां नहीं बरतेंगे तो जो ब्याज मिल रहा है वो भी आपके खाते में नहीं आएंगे। अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSAS) या नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS-87) के तहत कई अकाउंट खोले हैं, तो अब आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सरकार ने हाल ही में इन निवेशकों के लिए नए नियम लागू किए हैं जो कई सालों से बिना किसी जांच के अकाउंट खोलते रहे हैं। यहां जानिए इन नियमों का क्या मतलब है। सरकार ने PPF, SSAS और NSS जैसी छोटी बचत योजनाओं पर सख्त नियम लागू किए हैं। यदि आपने कई अकाउंट खोले हैं, तो आपको इनमें से कुछ को बंद करना होगा या बिना ब्याज के अमाउंट लेना होगा।

एक से अधिक PPF खाता रखने पर रोक

वित्त मंत्रालय ने 12 जुलाई 2024 को जारी सर्कुलर में यह साफ किया गया कि कोई भी निवेशक एक से अधिक PPF खाता नहीं रख सकता। अगर किसी के पास दो अकाउंट हैं, तो उसे एक खाता प्रमुख के रूप में चुनना होगा और दूसरे अकाउंट में जमा अमाउंट को उसी में ट्रांसफर करना होगा। इसके अलावा दूसरे अकाउंट में अतिरिक्त जमा पैसे को बिना ब्याज के वापस कर दिया जाएगा, जो कि 12 जुलाई से लागू है। यदि किसी के पास दो से अधिक PPF अकाउंट हैं, तो उन्हें उस पर मिलने वाले ब्याज का हक नहीं होगा, और उन्हें केवल पहले अकाउंट पर ही ब्याज मिलेगा।

नाबालिग के नाम पर केवल एक PPF अकाउंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें