Get App

पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

एक पिता ने पूर्वजों से मिली पारिवारिक जमीन को बेच दिया। उसके बच्चों ने जमीन बेचने का विरोध किया। करीब 31 साल चले इस मामने पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला पिता के फेवर में दिया। यह मामला एक संयुक्त हिंदू परिवार की पैतृक जमीन को लेकर था, जो बेंगलुरु के पास स्थित थी। तीन भाइयों में से एक भाई ने अपने पिता की जमीन का एक हिस्सा बेच दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 12:41 PM
पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
तीन भाइयों में से एक भाई ने अपने पिता की जमीन का एक हिस्सा बेच दिया, जिस पर उसके चार बच्चों ने आपत्ति जताई।

एक पिता ने पूर्वजों से मिली पारिवारिक जमीन को बेच दिया। उसके बच्चों ने जमीन बेचने का विरोध किया। करीब 31 साल चले इस मामने पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला पिता के फेवर में दिया। यह मामला एक संयुक्त हिंदू परिवार की पैतृक जमीन को लेकर था, जो बेंगलुरु के पास स्थित थी। तीन भाइयों में से एक भाई ने अपने पिता की जमीन का एक हिस्सा बेच दिया, जिस पर उसके चार बच्चों ने आपत्ति जताई। बच्चों का कहना था कि चूंकि यह जमीन उनके दादा की थी, इसलिए वे ‘कॉपार्सनर’ यानी जन्म से इस संपत्ति में हकदार हैं और बिना उनकी मंजूरी के यह संपत्ति बेची नहीं जा सकती। लेकिन पिता का कहना था कि उन्होंने यह जमीन अपने भाई से खरीदी थी, और यह उनका स्वयं अर्जित (self-acquired) हिस्सा था। इस तर्क के आधार पर उन्होंने इसे बेचने का पूरा हक होने की बात कही। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2025 को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिससे हजारों पारिवारिक संपत्ति विवादों में दिशा मिल सकती है।

तीन दशक लंबा मुकदमा

यह मामला 1994 में शुरू हुआ और 2025 तक अदालतों में चला। ट्रायल कोर्ट ने बच्चों के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि पहले अपीलीय न्यायालय ने पिता के पक्ष में। फिर हाई कोर्ट ने बच्चों के पक्ष में फैसला पलट दिया। लेकिन आखिरकार, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया और साफ कहा कि बंटवारे के बाद मिली जमीन पर्सनल संपत्ति हो जाती है, जिसे कोई भी सदस्य अपनी मर्जी से बेच सकता है।

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें