Get App

AESL के आकाश चौधरी ने 137 करोड़ में दिल्ली में खरीदा बंगला, करीब 1300 वर्गमीटर में है ये प्रॉपर्टी

बंगले को खरीदने के लिए आकाश चौधरी ने 8.22 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 9:48 AM
AESL के आकाश चौधरी ने 137 करोड़ में दिल्ली में खरीदा बंगला, करीब 1300 वर्गमीटर में है ये प्रॉपर्टी
इससे पहले AESL के संस्थापक जेसी चौधरी ने दक्षिण दिल्ली में लगभग 96 करोड़ रुपये में एक फार्महाउस खरीदा था

आकाश चौधरी (Aakash Chaudhry) ने कौटिल्य मार्ग, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में 137 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। आकाश चौधरी Byju’s के स्वामित्व वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Educational Services Ltd (AESL) के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं।

ये प्रॉपर्टी 1 अगस्त को रजिस्ट्री की गई थी। इसका क्षेत्रफल 1293.47 वर्ग मीटर है। Zapkey से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार चौधरी ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 8.22 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। हाल के दिनों में संपत्ति से जुड़े लेनदेन में से ये सौदा सबसे बड़े सौदों में से एक है।

हालांकि आकाश चौधरी ने इस सौदे के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें