Get App

RBI की दरों में बढ़त से बैंक स्टॉक्स को होगा फायदा, रियल एस्टेट को पड़ेगी मार : एक्सपर्ट्स

शेयरखान के जयदीप अरोरा का कहना है कि शुरुआती रिएक्शन के बाद बाजार हमें स्थिर होता नजर आएगा। बैंकिंग सेक्टर को लेकर हम पॉजिटिव बने हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2022 पर 2:13 PM
RBI की दरों में बढ़त से बैंक स्टॉक्स को होगा फायदा, रियल एस्टेट को पड़ेगी मार : एक्सपर्ट्स
ANAROCK Group के अनुज पुरी का कहना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में आज की गई 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी होम लोन को और महंगा कर देगी

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि आरबीआई द्वारा अपनी बेंचमार्क पॉलिसी दरों को कोविड-पूर्व स्थिति में लाने से बैंक स्टॉक्स फायदे में रह सकते हैं। वहीं रियल एस्टेट शेयरों पर मार पड़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इकोनॉमी में रिकवरी और वित्तीय प्रदर्शन के सुधरने से बैंक स्टॉक पहले से ही तेजी में है। इस बीच रियल एस्टेट शेयरों में भी हाल में आई रिकॉर्ड बिक्री के चलते तेजी देखने को मिली है।

Axis Securitie के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि जब से आरबीआई ने लिक्विडिटी पर नकेल कसने की कोशिश की है। तब से हमें सिस्टम में लिक्विडिटी घटती हुई दिखी है जबकि बैंकिंग सिस्टम का क्रेडिट ग्रोथ सुधरकर 40 फीसदी पर पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि क्रेडिट ग्रोथ में इस बढ़ोतरी को देखते हुए आगे हमें ब्याज दरों में इस बढ़त वाले दौर में ऐसे बैंक फायदे में नजर आएंगे जिनके लोन वितरण में फ्लोटिंग रेट वाले लोन की ज्यादा हिस्सेदारी है और जिनकी CASA आधारित डिपॉजिट फ्रेंचाइजी मजबूत है।

सप्लाई चेन की स्थिति में सुधार, घरेलू खाद्य पदार्थों के दाम और घटने की उम्मीद : शक्तिकांत दास

बता दें कि आरबीआई ने आज अपने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने दरों में यह बढ़ोतरी 7 फीसदी के आसपास चल रही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए की है। बता दें कि भारत में महंगाई दर लंबे समय में आरबीआई के टॉरलेंस लिमिट के ऊपरी छोर यानी 6 फीसदी से ऊपर चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें