मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की कंपनी Dharma Productions ने मुंबई के व्यस्त और पॉश अंधेरी वेस्ट इलाके में अपना नया ऑफिस स्पेस लीज पर ले लिया है। इस प्रॉपर्टी का लीज एग्रीमेंट सितंबर 2025 में रजिस्टर हुआ है, जिसमें पहले वर्ष का मासिक किराया ₹15 लाख तय किया गया है। आने वाले चार सालों के लिए कंपनी ने कुल करीब ₹7.75 करोड़ का किराया देने का समझौता किया है। इस डील में ₹1 करोड़ की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है, जिससे यह सौदा मुंबई के रियल एस्टेट सर्कल में खास चर्चा बटोर रहा है।