Get App

हाउसिंग लोन से जुड़े 12 टर्म्स, यहां जानें पूरी डिटेल ताकि लोन लेते समय न हो मुश्किल

Home Loan: घर खरीदना केवल कोई भी फाइनेंशियल फैसला नहीं है। हर एक परिवार के लिए अपना घर खरीदना एक सपने की तरह है। होम लोन से जुड़े कई ऐसे शब्द हैं जो जिनके आधार पर फैसला लेना होता है। कई बार टर्म्स नहीं पता होने पर कोई भी फैसला लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 3:09 PM
हाउसिंग लोन से जुड़े 12 टर्म्स, यहां जानें पूरी डिटेल ताकि लोन लेते समय न हो मुश्किल
घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो होम लोन और घर खरीदने से जुड़ी सभी टर्म्स को अच्छे से जान लें।

Home Loan: घर खरीदना केवल कोई भी फाइनेंशियल फैसला नहीं है। हर एक परिवार के लिए अपना घर खरीदना एक सपने की तरह है। होम लोन से जुड़े कई ऐसे शब्द हैं जो जिनके आधार पर फैसला लेना होता है। कई बार टर्म्स नहीं पता होने पर कोई भी फैसला लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो होम लोन और घर खरीदने से जुड़ी सभी टर्म्स को अच्छे से जान लें। ताकि, समझने और फैसला लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

1. प्रिंसिपल अमाउंट (Principal Amount)

यह वह अमाउंट है जिसे आप बैंक या लोनदाता से उधार लेते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपको घर खरीदने के लिए ₹40 लाख की आवश्यकता है, तो यह ₹40 लाख आपका प्रिंसिपल है। ये वो अमाउंट है, जितना आप लोन लेते हैं।

2. ईएमआई (Equated Monthly Instalments)

ईएमआई वह मंथली पेमेंट है, जिसके जरिए आप लोन चुकाते हैं। इसमें प्रिंसिपल और ब्याज दोनों शामिल होते हैं। अधिक लोन अमाउंट या ब्याज दर का मतलब है ज्यादा ईएमआई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें