Home Loan: घर खरीदना केवल कोई भी फाइनेंशियल फैसला नहीं है। हर एक परिवार के लिए अपना घर खरीदना एक सपने की तरह है। होम लोन से जुड़े कई ऐसे शब्द हैं जो जिनके आधार पर फैसला लेना होता है। कई बार टर्म्स नहीं पता होने पर कोई भी फैसला लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो होम लोन और घर खरीदने से जुड़ी सभी टर्म्स को अच्छे से जान लें। ताकि, समझने और फैसला लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।