स्वीडन की होम डेकोर और फर्नीचर कंपनी आइकिया (IKEA) का स्टोर अब दिल्ली में भी खुल गया है। यह सिटी स्टोर पश्चिमी दिल्ली में पैसिफिक मॉल, टैगोर गार्डन में है और 15000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। आउटलेट में डिस्प्ले पर 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद रहेंगे। इनमें से लगभग 800 तत्काल खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले मार्च 2025 में आइकिया ने दिल्ली NCR में ऑनलाइन सेल्स शुरू की थी। IKEA India भारत में ओम्नीचैनल स्ट्रैटेजी फॉलो कर रही है। इसके तहत यह ई-कॉमर्स के जरिए मौजूद होने के साथ-साथ बड़े स्टोर, सिटी स्टोर और प्लांन एंड ऑर्डर पॉइंट्स के जरिए अपनी पैठ बनाएगी।
