Get App

K Raheja की सब्सिडियरी ने मुंबई के सायन में 120 करोड़ रुपये में खरीदी लैंड, जानें क्यों हॉट हो रहा यह इलाका

K Raheja ने यह सौदा केजे सोमैया ट्रस्ट के साथ किया है। इसके लिए खरीदार कंपनी ने 7.23 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है

Translated By: Mohit Parasharअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 10:18 AM
K Raheja की सब्सिडियरी ने मुंबई के सायन में 120 करोड़ रुपये में खरीदी लैंड, जानें क्यों हॉट हो रहा यह इलाका
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और अविकसित जमीन की उपलब्धता को देखते हुए आने वाले वर्षों में मुंबई के पूर्वी इलाकों में खासी संभावनाएं नजर आ रही हैं

K Raheja : के रहेजा कॉर्प की एक सब्सिडियरी फीट प्रॉपर्टीज प्रा. लि. ने सायन, मुंबई में 120 करोड़ रुपये में एक लैंड खरीदी है, जिसका एरिया 6,151 वर्ग मीटर है। Indextap.com के मुताबिक, के रहेजा ने यह सौदा केजे सोमैया ट्रस्ट के साथ किया है। इसके लिए खरीदार कंपनी ने 7.23 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है।

इस जमीन की रजिस्ट्री 25 जुलाई, 2022 को हुई थी। इस डील के बारे में बायर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Property Tips: कमर्शियल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, किसमें निवेश करना होगा बेहतर? जानिए टिप्स

क्यों खास होता जा रहा है सायन का इलाका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें