K Raheja : के रहेजा कॉर्प की एक सब्सिडियरी फीट प्रॉपर्टीज प्रा. लि. ने सायन, मुंबई में 120 करोड़ रुपये में एक लैंड खरीदी है, जिसका एरिया 6,151 वर्ग मीटर है। Indextap.com के मुताबिक, के रहेजा ने यह सौदा केजे सोमैया ट्रस्ट के साथ किया है। इसके लिए खरीदार कंपनी ने 7.23 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है।