दिग्गज मीडिया ग्रुप बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने सांताक्रूज (ईस्ट) में अंडर-कंस्ट्रक्शन कल्पतरु इन्फिनिया ऑफिस और कॉमर्शियल डेवलपमेंट में लगभग 66,330 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस करीब 460 करोड़ रुपये में खरीदा है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स से इसका खुलासा हुआ है। मनीकंट्रोल ने डॉक्यूमेंट्स की जांच में पाया कि इसमें खरीदार बीसीसीएल और कंपनी के वाइस चेयरमैन समीर जैन हैं। BCCL और समीर जैन ने मिलकर सात कॉमर्शियल यूनिट्स खरीदे हैं, जिनमें से हर एक यूनिट की कीमत करीब 66 करोड़ रुपये है और हर एक यूनिट का क्षेत्रफल लगभग 9,500 वर्ग फीट है। इस सौदे में 98 पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक सभी सौदे मार्च 2025 में साइन किए गए थे।