Get App

120 करोड़ का आलीशान बंगला लोग खरीदने को तैयार, पर बेचने से पहले मालिक ने रख दिया ये अजीब शर्त

मुंबई के पॉश इलाके में 120 करोड़ का एक आलीशान पेंटहाउस बिक रहा है, लेकिन लग्जरी सुविधाओं के बावजूद ये घर अभी तक बिक नहीं पाया है। इस पेंटहाउस को खरीदने के लिए कई खरीदार आए पर मकान मालिक ने सबको मना कर दिया है। जानें क्या है इसकी वजह

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 3:57 PM
120 करोड़ का आलीशान बंगला लोग खरीदने को तैयार, पर बेचने से पहले मालिक ने रख दिया ये अजीब शर्त
Mumbai: मुंबई के पॉश इलाके में 120 करोड़ का एक आलीशान पेंटहाउस बिक रहा है

मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल में स्थित एक आलीशान पेंटहाउस अपनी बेहतरीन लग्जरी सुविधाओं के बावजूद अभी तक बिक नहीं पाया है। इस 16,000 वर्ग फुट के छह बेडरूम वाले पेंटहाउस की कीमत ₹120 करोड़ है। वन अविघ्ना पार्क की 60वीं मंजिल पर स्थित इस पेंटहाउस में ग्लास-वॉल्ड एलीवेटर, रूफटॉप पूल, जिम और आठ गाड़ियों की पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। इतनी आधुनिक सुविधाएं के बाद भी इस मकान को नया मालिक नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह है मकान मालिक की सख्त शर्तों।

पेंटहाउस के मालिक की है सख्त शर्तों

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इसको बनाने वाली रियल्टी कंपनी के मालिक व इस पेंटहाउस के मालिक निशांत अग्रवाल की सख्त शर्तों के चलते यह संपत्ति अब भी खाली है। अग्रवाल का मानना है कि सही खरीदार चुनने के लिए केवल पैसे देखना पर्याप्त नहीं है। उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि, खरीदार एक अच्छे परिवार का हो और उसका सोशल स्टेटस भी बेहतरीन हो। इस संपत्ति को बेचने की जिम्मेदारी जिन लोगों को सौंपी गई है, उनमें सेलिब्रिटी ब्रोकर रवि केवालरामानी भी शामिल हैं। यह टीम हर संभावित खरीदार की पृष्ठभूमि, आर्थिक स्थिति और सामाजिक प्रतिष्ठा की गहन जांच करती है।

मालिक की शर्तों पर खरे नहीं उतर पा रहा कोई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें