मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल में स्थित एक आलीशान पेंटहाउस अपनी बेहतरीन लग्जरी सुविधाओं के बावजूद अभी तक बिक नहीं पाया है। इस 16,000 वर्ग फुट के छह बेडरूम वाले पेंटहाउस की कीमत ₹120 करोड़ है। वन अविघ्ना पार्क की 60वीं मंजिल पर स्थित इस पेंटहाउस में ग्लास-वॉल्ड एलीवेटर, रूफटॉप पूल, जिम और आठ गाड़ियों की पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। इतनी आधुनिक सुविधाएं के बाद भी इस मकान को नया मालिक नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह है मकान मालिक की सख्त शर्तों।
