अगर आपका अभी तक घर का सपना पूरा नहीं हुआ है तो पीएम आवास योजना के तहत पूरा कर सकते हैं। यह योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों लोगों को फायदा मिलता है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर मुहैया कराया जाता है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana – PMAY) की पहली किश्त जारी करेंगे। और इस दौरान 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है।