क्विक कॉमर्स फर्मों ने शहरी इलाकों में रिटेल लीजिंग का अंदाज बदल दिया है। डार्क स्टोर अब पारंपरिक रिटेल स्पेस की तुलना में डबल रिटर्न दे रहे हैं। इंडस्ट्री एनालिस्ट्स के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर 1,000-4,000 वर्गफुट स्पेस की मांग को लेकर पूछताछ में पिछले 2-3 साल में 40 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन जगहों की रेंटल यील्ड अब काफी बढ़ गई है। क्विक कॉमर्स कंपनियों की मांग की वजह से ऐसा देखने को मिल रहा है, जो आम तौर पर 10 किलोमीटर के दायरे में डार्क स्टोर स्थापित करते हैं।