Real Estate: भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 71000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैं। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे अधिक बिक्री बुकिंग दर्ज की है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार 26 प्रमुख लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने 2024-25 की अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान 71,219 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग दर्ज की। बिक्री बुकिंग का बड़ा हिस्सा रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज से आया।
