Get App

Suhana Khan Land Deal: आखिर क्या है सुहाना खान जमीन विवाद, शाहरुख खान की बेटी पर लग रहे क्या आरोप?

सुहाना खान ने एक जमीन खरीदी थी, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के थाल नाम के गांव में है। यह कृषि जमीन थी। इस जमीन का सौदा 12.91 करोड़ में 30 मई, 2023 को हुआ था। चूंकि यह कृषि जमीन थी जिससे खास प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही इस जमीन को खरीदा जा सकता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:49 PM
Suhana Khan Land Deal: आखिर क्या है सुहाना खान जमीन विवाद, शाहरुख खान की बेटी पर लग रहे क्या आरोप?
अभी इस मामले की जांच चल रही है। अलीबाग के तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है।

फिल्म अभिनेता शाहरुख की बेटी सुहाना खान का नाम बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इसकी वजह जमीन का एक सौदा है। बताया जाता है कि सुहाना खान ने एक जमीन खरीदी थी, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के थाल नाम के गांव में है। यह कृषि जमीन थी। इस जमीन का सौदा 12.91 करोड़ में 30 मई, 2023 को हुआ था। इसका मतलब यह कि जमीन दो साल पहले खरीदी गई थी। यह सौदा इसलिए विवाद में आ गया है क्योंकि लोकल अथॉरिटीज अब यह जांच कर रही है कि क्या इस एग्रीकल्चर लैंड का स्टेटस बदलने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन हुआ था?

जमीन के सौदे की जांच चल रही है

अभी इस मामले की जांच चल रही है। अलीबाग के तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है। दरअसल, भारत में Agricultural Land को खरीदने और बेचने के लिए कुछ नियम तय हैं। कृषि जमीन खरीदने के लिए खरीदार का किसान होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति के पास किसान होने का सर्टिफिकेट है तो वह आसानी से कृषि जमीन खरीद सकता है। अगर कोई व्यक्ति किसान है, लेकिन उसके पास इसका सर्टिफिकेट नहीं है तो वह रेवेन्यू ऑफिस या सरकारी वेबसाइट के जरिए यह सर्टिफिकेट हासिल कर सकता है।

कृषि जमीन खरीदने के नियम काफी सख्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें