जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने गुरुग्राम के डीएलएफ द कैमेलियास (DLF’s The Camellias) में एक अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है। इसे उन्होंने तीन साल पहले ₹52.3 करोड़ में खरीदा था। यह जानकारी Zapkey ने रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स के हवाले से किया है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कंविएंस डीड मार्च में हुई थी और दीपिंदर गोयल ने स्टांप ड्यूटी में ₹3.66 करोड़ चुकाए। इस अपार्टमेंट को दीपिंदर गोयल ने अगस्त 2022 में सीधे लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपपर डीएलएफ (DLF) से खरीदा था। फिर कंविएंस डीड 17 मार्च 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी। दीपिंदर गोयल की हाल-फिलहाल में प्रॉपर्टी की और खरीदारी की बात करें तो इससे पहले उन्होंने पिछले साल फरवरी 2024 में दिल्ली के महरौली इलाके में ₹50 करोड़ में एक प्लॉट खरीदा है।