Get App

RBI ने कैंसिल किया इस राज्य के बैंक का लाइसेंस, ग्राहक तुरंत निकाले पैसा, चेक करें कहीं ये आपका बैंक तो नहीं?

RBI Cancelled License of Bank: रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। बैंक का लाइसेंस कैंसिल होने से बैंक कारोबार नहीं कर सकता। ऐसे बैंकों के ग्राहकों को अपना पैसा समय पर निकालना जरूरी हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 10:38 AM
RBI ने कैंसिल किया इस राज्य के बैंक का लाइसेंस, ग्राहक तुरंत निकाले पैसा, चेक करें कहीं ये आपका बैंक तो नहीं?
RBI Cancelled License of Bank: रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

RBI Cancelled License of Bank: रिजर्व बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। बैंक का लाइसेंस कैंसिल होने से बैंक कारोबार नहीं कर सकता। ऐसे बैंकों के ग्राहकों को अपना पैसा समय पर निकालना जरूरी हो जाता है। RBI ने तेजपुर स्थित द महाभैरब कोऑपरेटिव अर्बन बैंक की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। अपना लाइसेंस कैंसिल होने के बाद सहकारी बैंक 24 जुलाई 2024 को कारोबार बंद होने से बैंकिंग कारोबार करना बंद कर देगा।

बैंक के पास कारोबार के लिए नहीं है पैसा

एक बयान में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार असम से भी बैंक को बंद करने और एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने का कारण बताते हुए कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। RBI के मुताबिक बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने मौजूदा जमाकर्ताओं को पूरा पेमेंट करने में असमर्थ होगा। इसमें कहा गया है कि बैंक अगर कारोबार करता है तो ये जमाकर्ताओं के हित के लिए हानिकारक है।

ग्राहक निकाल सकते हैं इतना पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें