Get App

बैंकिंग वेबसाइट्स होंगी ‘.bank.in’ पर, RBI ने सभी बैंकों को अक्टूबर 2025 तक बदलने को कहा डोमेन, ग्राहको पर क्या होगा असर

RBI: जल्द देश के सभी बैंक ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट होंगे। डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में RBI ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:52 PM
बैंकिंग वेबसाइट्स होंगी ‘.bank.in’ पर, RBI ने सभी बैंकों को अक्टूबर 2025 तक बदलने को कहा डोमेन, ग्राहको पर क्या होगा असर
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें।

RBI: जल्द देश के सभी बैंक ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट होंगे। डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में RBI ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को जल्द से जल्द ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करें। आरबीआई ने आज इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है और स्पष्ट किया है कि यह प्रोसेस हर हाल में 31 अक्टूबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

RBI ने बताया कि डिजिटल फ्रॉड और फेक बैंकिंग वेबसाइट्स के बढ़ते मामलों को रोकने और आम जनता में डिजिटल बैंकिंग के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस डोमेन की घोषणा फरवरी 2025 में की गई थी, जिसमें यह भी बताया गया था कि आगे चलकर ‘fin.in’ डोमेन भी वित्तीय संस्थानों के लिए शुरू किया जाएगा।

कौन करेगा रजिस्ट्रेशन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें