Get App

चेक का पैसा कुछ घंटों में जाएगा मिल, नहीं लगेंगे 3 दिन, RBI ने किये सिस्टम में बड़े बदलाव, 4 अक्टूबर से होगा लागू

RBI Cheque Payment Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक से पेमेंट करने वालों करोड़ों बैंक ग्राहकों को राहत दी है। अभी तक चेक से पेमेंट करने पर पैसा अकाउंट में आने में 2 से तीन दिन का समय लग जाता है। लेकिन अब यही सिर्फ कुछ घंटों में हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:35 AM
चेक का पैसा कुछ घंटों में जाएगा मिल, नहीं लगेंगे 3 दिन, RBI ने किये सिस्टम में बड़े बदलाव, 4 अक्टूबर से होगा लागू
RBI Cheque Payment Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक से पेमेंट करने वालों करोड़ों बैंक ग्राहकों को राहत दी है।

RBI Cheque Payment Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक से पेमेंट करने वालों करोड़ों बैंक ग्राहकों को राहत दी हैअभी तक चेक से पेमेंट करने पर पैसा अकाउंट में आने में 2 से तीन दिन का समय लग जाता है। लेकिन अब यही सिर्फ कुछ घंटों में हो जाएगा। आरबीआई ने चेक पेमेंट के नियम और प्रोसेस को बदल दिया है। ये नए नियम 4 अक्टूबर 2025 ले लागू होंगे। यानी, दशहरे के बाद और दिवाली से पहले करोड़ों बैंक ग्राहकों को चेक से पेमेंट करने और लेने में तीन दिन के समय की जगह बस कुछ घंटे लगेंगे। यानी, चेक के बैंक में जमा करने के दिन ही पैसे अकाउंट में आ जाएंगे।

अभी कितना लगता है चेक क्लीयर होने में समय

फिलहाल चेक क्लीयर होने में टी+1 यानी अगला वर्किंग डे लगता है। अगर चेक दूसरे बैंक का हो तीन दिन भी लग जाता है। अब ये सिस्टम दिनों की जगह कुछ घंटों में सिमट जाएगा।

क्या बदलेगा?

अभी चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) में चेकों का प्रोसेस बैच में होता है, जिसमें क्लीयरिंग में एक से दो दिन लग जाते हैं। नई सिस्टम में चेक को स्कैन करके तुरंत इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजा जाएगा और दिनभर लगातार (Continuous Clearing) प्रोसेस किया जाएगा। यानी, बैंकिंग समय में चेक क्लीयरिंग लगातार चलती रहेगी।

क्या होता है CTS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें