Get App

RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह

RBI ने फरवरी में मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाया था। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया था। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी बार केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कमी कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 4:53 PM
RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह
इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद केंद्रीय बैंक के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद बढ़ गई है।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले हफ्ते अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान कर सकता है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक 7 अप्रैल को शुरू होगी। इसके नतीजे 9 अप्रैल को आएंगे। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक के उपायों से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ी है। इसके बावजूद इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए रेपो रेट में अगले हफ्ते एक चौथाई फीसदी की कमी कर सकता है।

रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद रेट कट की उम्मीद बढ़ी

इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने के बाद केंद्रीय बैंक (RBI) के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद बढ़ गई है। उनका मानना है कि सिस्टम में सरप्लस लिक्विडिटी होने से बैंक इंटरेस्ट रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को जल्द देने की कोशिश कर सकते हैं। फंड की ज्यादा कॉस्ट और सिस्टम में लिक्विडिटी की कमी से बैंक फरवरी में इंटरेस्ट रेट में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दे सके हैं। ऐसे में इंटरेस्ट रेट में एक और कटौती की संभावना बढ़ गई है।

रिटेल इनफ्लेशन घटने के बाद ग्रोथ पर होगा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें