आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में गोल्ड लोन से जुड़े इस ऐलान से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर सातवें आसमान पर पहुंच गए। मण्णपुरम फाइनेंस और आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गोल्ड लोन के लिए लोन टू वैल्यू (एलटीवी) को 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। यह होम लोन के छोटे ग्राहकों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है।