Get App

Gold Loan Companies: RBI के इस ऐलान से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर सातवें आसमान पर, नए नियम से आपको होंगे ये फायदें

Gold Loan Companies: RBI ने कम अमाउंट के गोल्ड लोन ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला किया है। ऐसे ग्राहकों के लिए एलटीवी यानी लोन टू वैल्यू को 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया गया है। इससे छोटे अमाउंट का गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों को अपनी गोल् ज्वैलरी पर ज्यादा अमाउंट का लोन मिलेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 4:43 PM
Gold Loan Companies: RBI के इस ऐलान से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर सातवें आसमान पर, नए नियम से आपको होंगे ये फायदें
6 जून को Manappuram Finance के शेयर 5.64 फीसदी चढ़कर 247.80 रुपये पर बंद हुए। Muthoot Finance के शेयर 6.98 फीसदी के उछाल के साथ 2,454.80 रुपये पर पहुंच गए।

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में गोल्ड लोन से जुड़े इस ऐलान से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर सातवें आसमान पर पहुंच गए। मण्णपुरम फाइनेंस और आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गोल्ड लोन के लिए लोन टू वैल्यू (एलटीवी) को 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। यह होम लोन के छोटे ग्राहकों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है।

नए नियम से आपको ऐसे होगा फायदा

मल्होत्रा ने कहा कि 2.5 लाख रुपये के Gold Loan के लिए LTV 85 फीसदी होगा। पहले यह 75 फीसदी था। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति अचानक पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसे अपने गोल्ड (ज्वैलरी) पर ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकेगा। इसे एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं। मान लीजिए कोई ग्राहक अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लोन लेना चाहता है। उसकी ज्वैलरी की वैल्यू 1 लाख रुपये है। तो अब 75,000 रुपये की जगह उसे 85,000 रुपये लोन मिलेगा। आरबीआई ने गोल्ड लोन के नियमों में कई बदलाव किए हैं।

पहले एलटीवी की सीमा 75 फीसदी तय की गई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें