आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे लगभग पांच वर्षों में पहली बार घटाकर 6.25% कर दिया है। इसके अलावा फाइनेंशियल सेक्टर में बढ़ते साइबर खतरों से निपटने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग संस्थाओं के लिए एक खास "fin.in" डोमेन का प्रस्ताव रखा है। इस कदम का लक्ष्य फिनटेक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) और अन्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं सहित पूरी इंडस्ट्री के लिए अधिक सुरक्षित और इंडीग्रेटेड डिजिटल कारोबारी माहौल बनाना है।