Home Loan EMI: रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी (बुधवार) को रेपो रेट बढ़ा दिया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया। इससे रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया है। इसका सीधा असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट पर पड़ेगा। अगर आपने होम लोन लिया है तो अब आपकी EMI बढ़ जाएगी। अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपका इंटरेस्ट रेट ज्यादा होगा। RBI के रेपो रेट बढ़ाने से उन लोगों को थोड़ा झटका लगा है, जो घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं।