Get App

FD पर मिलने वाला ब्याज घटा रहे बैंक, अब कहां निवेश करें सीनियर सिटिजन?

RBI की दर कटौती के बाद FD पर ब्याज घट रहा है। इससे सीनियर सिटिजन की आमदनी प्रभावित होगी। ऐसे में सीनियर सिटिजन को अब किन स्कीमों में निवेश करना चाहिए, आइए डिटेल में जानते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 4:33 PM
FD पर मिलने वाला ब्याज घटा रहे बैंक, अब कहां निवेश करें सीनियर सिटिजन?
RBI के रेपो रेट में कटौती करने के बाद कई बैंक FD पर ब्याज दर घटा रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। । इसका सीधा असर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर पड़ेगा यानी FD पर मिलने वाला ब्याज अब घटेगा। ऐसे में उन सीनियर सिटिजन के लिए दिक्कत हो सकती है, जो इन पर नियमित आय के लिए निर्भर रहते हैं।

इसी दिशा में बढ़ते हुए, बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी 400 दिनों वाली विशेष FD योजना (जिस पर 7.3% ब्याज मिल रहा था) 15 अप्रैल से बंद करने की घोषणा कर दी है। इसने कई अन्य अवधि की FD दरों में भी कटौती की है। वहीं HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को 3% से घटाकर 2.75% कर दिया है।

अब क्या करें सीनियर सिटिजन?

सीनियर सिटिजन के पास अब भी निवेश के कई विकल्प हैं। अपनाधन फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर और SEBI रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार प्रीति जेंडे कहती हैं, 'सीनियर सिटिजन अब छोटी बचत योजनाओं में निवेश करना चाहिए, क्योंकि अभी यहां की दरें FD से ज्यादा हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें