रियल एस्टेट कंपनी का फ्लैट की डिलीवरी में देर करना आम बात है। बहुत कम खरीदारों को समय पर घर की डिलीवरी मिल पाती है। कई लोगों को तो तय समय बीत जाने के कई साल बाद घर की डिलीवरी मिलती है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के नियम में इस बात का साफ उल्लेख है कि अगर ग्राहक के समय पर पैसे का भुगतान करने के बावजूद रियल एस्टेट कंपनी घर की डिलीवरी में दे करती है तो उसे मुआवजा देना होगा।