इकोनॉमी से जुड़ी अच्छी खबर 13 अगस्त को आई। जुलाई में रिटेल इनफ्लेशन आरबीआई के 4 फीसदी के टारगेट से नीचे आ गया है। लेकिन, इससे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ रहा है। इससे इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। इसके संकेत अभी से दिखने लगे हैं। बीते पांच दिनों में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी दिखी है। मध्यपूर्व में तनाव बढ़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ब्रेंट क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल जाती है तो इंडिया में रिटेल इनफ्लेशन फिर से बढ़ सकता है।