Get App

Retail Inflation:आम जनता को बड़ी राहत, 67 महीने के निचले स्तर पर आई महंगाई

Retail Inflation: खुदरा महंगाई मार्च 2025 में घटकर 3.34% पर आ गई। यह 67 महीनों का न्यूनतम स्तर है। खाने-पीने की चीजों के भी दाम घटे हैं। अब RBI अगली MPC मीटिंग में भी रेट कट कर सकता है, जिससे आम जनता को और भी राहत मिल सकती है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:44 PM
Retail Inflation:आम जनता को बड़ी राहत, 67 महीने के निचले स्तर पर आई महंगाई
RBI को उम्मीद है कि आने वाले साल में महंगाई और घटकर औसतन 4% तक आ सकती है।

Retail Inflation: मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई, जो पिछले 67 महीनों में सबसे कम है। फरवरी में यह दर 3.61% थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के टारगेट से नीचे रही। खाद्य महंगाई भी नरम रही, मार्च में यह घटकर 2.69% रही, जबकि फरवरी में यह 3.75% थी।

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में औसत महंगाई दर 4.6% रही, जबकि इससे पिछले साल FY24 में यह 5.4% थी।

फिर से रेपो रेट कट का रास्ता साफ?

RBI को उम्मीद है कि आने वाले साल में महंगाई और घटकर औसतन 4% तक आ सकती है। अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने FY26 के लिए महंगाई अनुमान 4.2% से घटाकर 4% कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें