Retail Inflation: मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई, जो पिछले 67 महीनों में सबसे कम है। फरवरी में यह दर 3.61% थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के टारगेट से नीचे रही। खाद्य महंगाई भी नरम रही, मार्च में यह घटकर 2.69% रही, जबकि फरवरी में यह 3.75% थी।